रिपोर्ट- अमित कुमार!
बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने दावा किया है।
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंहकि अगर राज्य में INDIA गठबंधन की सरकार बनती है, तो प्रदेश को माफियाराज से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पहले ही 12 प्रकार के माफियाओं की पहचान कर ली है और सत्ता में आते ही इन पर निर्णायक कार्रवाई की जाएगी। अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि माइक्रोफाइनेंस कर्ज के बोझ तले दबी हुई महिलाओं को राहत दिलाना उनकी प्राथमिकता होगी और जो लोग उनका शोषण कर रहे हैं, उनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी ¹।
वहीं, महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव ही महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार हैं और कोई दूसरा विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि सभी गठबंधन दलों को तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद के चेहरे के रूप में स्थापित करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए ²।
इसके अलावा, अखिलेश सिंह ने नीतीश कुमार के एनडीए से अलग होने के सवाल पर कहा कि नीतीश कुमार एनडीए में असहज महसूस कर रहे हैं और बीजेपी की नीतियां उनके साथ मेल नहीं खाती हैं। फैसला नीतीश कुमार को लेना है कि वे बीजेपी से अलग होंगे या नहीं ³।
अखिलेश सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब बिहार में चुनाव प्रचार और राजनीतिक गतिविधियां तेज हैं। महागठबंधन और एनडीए दोनों ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं और मतदाताओं को लुभाने के लिए पूरी कोशिश कर रहे है।.