खगड़िया- हत्याकांड का पर्दाफाश, 5 आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

SHARE:


रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया


खगड़िया के मुफस्सिल थाना पुलिस ने हत्या के मामले में पांच अभियुक्त को मोरकाही गांव से गिरफ्तार किया है।खगड़िया के एसपी राकेश कुमारने बताया की मेहसौङी गांव में एक युवक की हत्या कर शव को बहियार में फेंक दिया गया था। जिसके बाद पुलिस ने पुरे मामले की छानबीन करते हुई हत्या में संलिप्त पांच लोगो को गिरफ्तार किया है। वही हत्या के कारणों का भी पुलिस ने पता लगा लिया ।एसपी राकेश कुमार के अनुसार दोस्तों ने ही चोरी की समान बाटने के विवाद में हत्या कर शब को बहियार में फेंक दिया था ।वही पुलिस हत्या के 12 घंटे के अंदर अपराधियो को ग्रिफ्तार कर लिया।
बाइट-राकेश कुमार एसपी खगड़िया

Join us on: