रिपोर्ट-विक्रम उपाध्याय/खगड़िया
खगड़िया श्री पी. शिवा शंकर (IAS-2011, G-30386) ने आज खगड़िया विधानसभा क्षेत्र 148-अलौली (विधानसभा क्षेत्र) के अंतर्गत निर्वाचन तैयारियों का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने MCMC कोषांग, कंट्रोल रूम, DEO कार्यालय, SDO कार्यालय, तथा प्रेक्षकों ने वेयरहाउस, बाजार समिति स्थित मजबूत कक्ष (Strong Room), ईवीएम एवं वीवीपैट भंडारण स्थल, पोस्टल बैलेट काउंटर, वाहन कोषांग सहित अन्य निर्वाचन से संबंधित कोषांगों का अवलोकन किया।
उन्होंने सभी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा करते हुए सुरक्षा और पारदर्शिता के उच्चतम मानकों के पालन पर विशेष जोर दिया। श्री शंकर ने कहा कि निष्पक्ष, सुरक्षित और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
इस निरीक्षण से यह सुनिश्चित हुआ कि खगड़िया विधानसभा क्षेत्र में आगामी चुनाव के लिए सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह से तैयार हैं।