रिपोर्टर शुभम सिन्हा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तरारी विधानसभा सीट से जन सुराज ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। पार्टी ने इस सीट से पूर्व प्राइमरी स्कूल शिक्षक चंद्रशेखर सिंह पर भरोसा जताया है। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने उन्हें टिकट देकर मैदान में उतारा है। टिकट मिलने के बाद से ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। चंद्रशेखर सिंह 17 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
चंद्रशेखर सिंह शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े रहे हैं और लंबे समय तक सरकारी प्राइमरी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब वे शिक्षा, रोजगार और ईमानदार राजनीति को केंद्र में रखकर जनता की सेवा करना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि प्रशांत किशोर का विजन गांव-गांव तक विकास पहुंचाने का है और वे उसी सोच को आगे बढ़ाएंगे।
नामांकन की घोषणा के बाद चंद्रशेखर सिंह ने तरारी के पूर्व विधायक और वर्तमान विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने क्षेत्र के विकास के नाम पर जनता को ठगा है। वर्षों से तरारी में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। उन्होंने कहा कि अब समय है जनता ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो जमीनी स्तर पर काम करे। वहीं शिक्षित और ईमानदार छवि के उम्मीदवार के रूप में चंद्रशेखर सिंह का मैदान में उतरना चर्चा का विषय बन गया है।