रिपोर्ट – अमित कुमार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के दौरे पर पटना पहुंचे।
दानापुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल हुये और एक विशाल जनसभा को संबोधित किया । इसके बाद वे सहरसा गये , जहां वे भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन के समर्थन में एक और जनसभा को संबोधित किये । योगी आदित्यनाथ की इन रैलियों को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए एनडीए के प्रचार अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है। उनकी रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ और उनके भाषणों में जोश और आक्रामकता के कारण उन्हें भाजपा के फायरब्रांड नेता के रूप में जाना जाता है।