गोपालगंज- भाकपा माले प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को नामांकन करते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- अवधेश कुमार / गोपालगंज

: बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है….यहां महागठबंधन के भाकपा वाले के प्रत्याशी जितेंद्र पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है….नामांकन के बाद जितेंद्र पासवान की गिरफ्तारी हुई है….

बताया जा रहा है कि जितेंद्र पासवान पर गोपालगंज की न्यायालय ने ट्रायल सेशन के दौरान वारंट जारी किया था….पुलिस के मुताबिक 2020 से जितेंद्र पासवान फरार चल रहें थें….

आज हथुआ अनुमंडल कार्यालय में भाकपा माले के सिंबल पर नामांकन करने पहुंचे थे और नामांकन के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है….. पुलिस के मुताबिक 2013 में विजयीपुर थाने में जितेंद्र पासवान पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज हुआ था…..महागठबंधन प्रत्याशी की गिरफ्तारी के बाद सियासत तेज हो गयी है….

Join us on: