मुंगेर- हथियार एवं 50 जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार, झारखंड कनेक्शन भी आया सामने।

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

मुंगेर आगामी 6 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मुंगेर पुलिस अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में हथियार तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, 50 जिंदा कारतूस, एक स्कॉर्पियो वाहन, चार मोबाइल फोन और 32 हजार 480 रुपये नकद के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपितों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के राजू कुमार, धरहरा थाना क्षेत्र के रामलखन सिंह उर्फ पत्थर सिंह, गौरव कुमार उर्फ राजा सिंह तथा झारखंड के जमशेदपुर निवासी आकाश नामता शामिल हैं।

एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से कुछ लोग अवैध हथियार और कारतूस की खरीद-फरोख्त के लिए मुंगेर पहुंचे हैं। इस सूचना पर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभिषेक आनंद के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें कासिम बाजार थानाध्यक्ष रूबी कांत कच्छप, एसटीएफ तथा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

पुलिस टीम ने कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित बम पुलिस गली मोहल्ले में छापेमारी की, जहां काले रंग की एक स्कॉर्पियो में चार युवक बैठे थे, जबकि दो बाइक सवार युवक पास ही मौजूद थे। पुलिस को देखते ही दोनों बाइक सवार फरार हो गए। वाहन की तलाशी के दौरान एक देशी पिस्तौल और 50 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

एसपी ने बताया कि पूछताछ में चारों ने स्वीकार किया कि वे अपनी सुरक्षा के लिए हथियार खरीद रहे थे। प्रत्येक हथियार की कीमत लगभग 30 हजार रुपये तय थी। पुलिस ने बताया कि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

बाइट – सैयद इमरान मसूद, पुलिस अधीक्षक, मुंगेर

Join us on: