मोकामा में अनंत सिंह का जनसंपर्क अभियान, दे रहे नामांकन का निमंत्रण!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!

विधानसभा चुनाव में मोकामा को हॉट सीट माना जाता है कारण है मोकामा विधानसभा से अनंत सिंह का चुनाव लड़ना, इस बार भी कुछ यही हो रहा है और उसका कारण है अनंत सिंह के सामने बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी मुंगेर की पूर्व सांसद बीना देवी के राजद की टिकट से चुनाव लड़ने की चर्चा! जिससे राजनितिक परा मोकामा में हाई है! हालांकि किसी पार्टी ने अभी तक दोनों के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है लेकिन अनंत कुमार सिंह मोकामा की गलियों में जनता के बीच जा रहे हैं वोट मांग रहे हैं साथ ही जदयू के टिकट से 14 तारीख को नामांकन में लोगों को आने का निमंत्रण भी बांट रहे हैं, लोग भी जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं और पूरा इलाका चुनाव मय हो चुका है वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल के टिकट से वीणा देवी के चुनाव लड़ने की चर्चा भी जोरों पर है, लेकिन अभी टिकट नहीं मिलने की वजह से वीणा देवी ने चुनावी अभियान शुरू नहीं किया है, लेकिन मोकामा विधानसभा में चुनावी बयार तेज हो गई है,वजह है दो बाहुबलियों की आमने-सामने की टक्कर!

बाइट -अनंत कुमार सिंह

Join us on: