प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बिहार के 75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन आयोजित!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

पटना, 16 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर आज प्रदेश के सभी जिलों के 75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इन सम्मेलनों में संबंधित बिहार सरकार के मंत्री, सांसद और विधायकों ने शिरकत की और जीएसटी के नए युग के शुभारंभ की चर्चा की।

उद्यमी सम्मेलन में वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि अगला पांच साल बिहार के लिए महत्वपूर्ण है। जीएसटी दरों में कमी कर केंद्र सरकार ने इस पर्व और त्योहार के मौसम में लोगों को बड़ा तोहफा दिया है। जीएसटी के अब दो स्लैब होने से आर्थिक रूप से कमजोर हर परिवार को लाभ मिलेगा।

वक्ताओं ने जोर देकर कहा कि 12 प्रतिशत जीएसटी वाली 99 प्रतिशत चीजें अब पांच फीसदी के दायरे में आ गई हैं। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में इस बदलाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में बिहार उद्योग के क्षेत्र में प्रगति करने की दिशा में अपना मार्ग प्रशस्त करेगा। वक्ताओं ने कहा कि बिहार सरकार ने उद्योग लगाने वालों के लिए कई रियायतों की घोषणा की है। उद्योग लगने से बिहार में रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस तरह सरकार ने अगले पांच सालों में एक करोड़ नौकरी और रोजगार देने की घोषणा कर रखी है।

Join us on:

और पढ़ें