मोतिहारी- पिपरा विधानसभा में एनडीए के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार!

पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के तेतरिया उच्च विद्यालय के मैदान में पिपरा विधानसभा का एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ने किया।
कार्यक्रम में जल शक्ति राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ० राजभूषण निषाद ने पूरे प्रदेश में 17 लाख परिवारों को बिजली कनेक्शन था आज ढाई करोड़ से अधिक घरों में बिजली का कनेक्शन है। सड़कों की स्थिति पहले क्या थी और आज क्या है। स्वास्थ्य सेवाओं में आमूलचूल परिवर्तन हुए। शिक्षा की स्थित में सुधार हुआ, दर्जनों पॉलिटेक्निक कॉलेज खुले। केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना हुई। पर्यटन के क्षेत्र में लगातार काम हो रहा है। यह सब नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की दूरदर्शिता और संकल्प के कारण संभव हो पाया है।
डॉ० निषाद ने कहा कि एनडीए की सरकार के काम गिनाते-गिनाते घंटो का समय लग जायेगा। एनडीए के पांच दल पांच पांडव हैं। हम कौरवों के साथ नहीं हैं। आपको भी फैसला करना पड़ेगा कि पांडवों के साथ हैं कि कौरवों के साथ हैं।
सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितने लोगों ने अपने-अपने और मेरे द्वारा भी किये गए विकास कार्यों की चर्चा की। वास्तविकता यह है कि अगर मोदी और नीतीश नहीं होते तो हम या अन्य लोग विकास का कोई काम नहीं कर सकते थे।
श्री सिंह ने कहा कि गांव, गरीब, किसान, माताओं-बहनों, युवाओं सब के विकास और सशक्तिकरण के लिए काम हुए हैं।
उन्होंने कहा कि परिवार को मजबूत बनाये बिना, सामाज मजबूत नहीं बनेगा। समाज मजबूत नहीं बनेगा तो प्रदेश मजबूर नहीं बनेगा और प्रदेश मजबूत नहीं बनेगा तो देश मजबूत नहीं बनेगा। इन सबकी मजबूती के लिए मोदी-नीतीश की सरकार ने काम किया है।
श्री सिंह ने कहा कि लोग वोट चोरी की बात कर रहे हैं। पहले क्या होता था, पहले वोट की डकैती होती थी। वोट चोरी का बहाना कर के माहौल को खराब करने का काम विपक्ष कर रहा है। हम बिहार को किसी कीमत पर बांग्लादेश नहीं बनने देंगे।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं ने एनडीए सरकार के विकास कार्यों में बिहार की सड़क, बिजली, रोजगार और सुशासन की विशद चर्चा की।
पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव ने उपस्थित नेताओं और जनसमूह का अभिनंदन करते हुए पिपरा विधानसभा क्षेत्र में अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि हम एनडीए के पांच पांडव हैं और हम जिस रथ पर सवार हैं उसके सारथी कृष्ण रूपी हमारे सारथी राधा मोहन सिंह है। इस लिए हमारी जीत सुनिश्चित है।
डेक्स भाषण :—- पिपरा विधायक श्यामबाबू यादव,
डेक्स भाषण :—- सांसद पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह,
डेक्स भाषण :—- जल शक्ति राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ० राजभूषण निषाद।

Join us on:

और पढ़ें