रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
डबल इंजन सरकार के नीतियों खिलाफ लोगों में आक्रोश – माकपा
मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी विस्फी लोकल कमिटी द्वारा विशाल प्रतिरोध सभा आयोजित किया गया।
प्रतिरोध सभा में डबल इंजन सरकार के खिलाफ आंदोलनकारियों ने जोरदार नारेबाजी किया। प्रखंड कार्यालय पर आयोजित महती सभा को सीपीएम के पोलित ब्यूरो मेंबर पूर्व लोकसभा सदस्य, मार्क्सवादी चिंतक सुभाषिनी अली सहगल ने जैसे अपना भाषण शुरू किया कि लोगों ने लाल सलाम और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों से गुंजायमान हो उठा। माकपा नेत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली के गद्दी पर जनता के ठगने वाला बैठ गया, बिहार में झूठे दावे करके हजारों करोड़ का सौगात भेजकर चला जाता है और नीतीश कुमार जी मोदी के दाना पानी खाकर मोदी के अपने चहेते मित्र को हजारों एकड़ जमीन मुफ्त में तैंतीस वर्ष के लीज पर दोस्ती निभाकर बिहार के संपदाओं को लुटा रहे हैं,जो जमीन अडाणी को दी गई है। उस पर करोड़ों रुपए के पेड़ पौधे लगा हुआ है, भागलपुर में 1050 एकड़ जमीन अडाणी को बिजली पैदा करने के लिए दिया गया है। जो मुनाफा कमाने के लिए दिया गया 10 लाख आम के पेड़ को काटा जाएगा। बिहार के आम जनता नीतीश मोदी को कभी माफ नहीं करेगा और विहार के लोग डबल इंजन सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे, उन्होंने मोदी सरकार पर हमला करते हुए आगे कहा कि संविधान और लोकतंत्र को खत्म करना चाह रहा है, बिहार के जनताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटा गया है, वोट चोरी कर आज दिल्ली के गद्दी पर विराजमान हैं, जनता सब कुछ समझती है , उन्होंने कहा कि आज देश में किसान मजदूरों की हालात दयनीय है, लोगों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है , किसानों के धान का एम एस पी नहीं मिलने से 10 हजार करोड़ रुपए घाटे को सहना पड़ा, किसान मजदूर आत्महत्याएं करने को मजबूर हैं, नीतीश कुमार बाजार समिति को बंद कर दिया किसानों के लिए कोई बाजार की व्यवस्था नहीं है। किसान का खेती घाटे का बन चुका है, विहार में बड़े स्तर पर पलायन करने को लोग मजवूर है। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए आगे कहा है कि 20 सालों से नीतीश कुमार जी मुख्यमंत्री हैं और विहार के किसानों को ठगते आए हैं, नीतीश कुमार जी ने विहार के जनता से वादा किया कि हम विहार में डी बंदोपाध्याय के अनुशंसा को लागू करेंगे जो वादे आज तक पुरा नही किया,21 लाख एकड़ भूमि को गरीबों के बीच वितरित करने का वादा भूल गए, मानसिक, शारीरिक रूप से नीतीश कुमार कमजोर हो चूकें है। बिहार उनसे नहीं संभलता वह काफी कमजोर हो चूके है । देश को आर एस एस कमजोर कर रहा है मोदी नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं, विहार में अपराध में बेतहाशा वृद्धि हुई है, महिलाओं के साथ बलात्कार, उत्पीड़न मे काफी इजाफा हुआ है, विहार के कारखाना सब बंद पड़ा हुआ है , विहार के लोग इस बार डबल इंजन सरकार को सत्ता से बाहर निकाल फेंकने का काम करेंगे ।सभा को सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि एन डी ए विहार में हतोत्साहित हो गया है। प्रधानमंत्री मोदी के सभा में सरकारी कर्मचारियों के अलावे स्कूल के बच्चों को सभा में बस से ढ़ो कर ले जा रहे हैं, सत्ता का दुरुपयोग किए जा रहे हैं, विहार में महागठबंधन एकजुट होकर विस्फी सहित पुरे बिहार में चुनाव लड़ेंगी और भाजपा को जनता पराजित करेंगी। सभा को सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य रामपरी देवी ने संबंधित करते हुए कहा कि हम विहार सरकार से मांग करते हैं कि जीवीका दीदी को प्रयाप्त ऋण वगैर ब्याज के उपलब्ध कराया जाय,ग्रामीण उद्योग को बढ़ावा देने, महिलाओं को प्रयाप्त सुरक्षा के साथ रोजगार देने की मांग किया, सभा को सीपीएम जिला सचिव मनोज कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि मधुबनी के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एन डी ए को हार का सामना करना पड़ेगा, मधुबनी वामपंथी समाजवादियों का धरती रहा है यहां भाजपा की दाल नहीं गलेगी, जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा है कि बिहार सहित मधुबनी के लोग अमन पसंद हैं। यहां के लोग साम्प्रदायिक ताकतों को कुचलने का काम करेंगे और विहार में जनता की सरकार बनेगी, जिसके लिए महागठबंधन कमर कस कर तैयार हो चुकी है। सीपीएम के जिला सचिव मंडल सदस्य राम-लखन यादव ने कहा जनता के जनवादी अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे, जनवादी आंदोलनों को मजबूत करने के लिए हम सब एकजुट है। जनविरोधी नीतियों के खिलाफ हमारी लड़ाई और तेज़ होगी। सभा को सीपीएम के रामजी यादव, सत्यनारायण यादव,राम कृष्ण यादव ,राणा प्रताप सिंह, उपेन्द्र यादव,ललीत कुशवाहा,महेश सहनी,मो अलीहसन, अरुण कुमार, पूर्व प्रमुख विस्फी शीला देवी,सोनधारी यादव, उमेश राय, रामचंद्र शाह सुमीत्रा देवी,पुरनी देवी ने किया, जबकि सभा की अध्यक्षता बाबूलाल महतो ने किए। तो मंच संचालन बिन्दु यादव ने किया।




