टिकट की मांग को लेकर तेजस्वी के आवास के बाहर राजद का प्रोटेस्ट!

SHARE:

रिपोर्ट— अमित कुमार

विधान सभा चुनाव की घोषणा होने मे कुछ हि दिन बाकी है लेकिन उमीदवारो और उनके समर्थको की भीड़ नेताओं के बँगले पर जुटनी शुरु हो गयी है।लोग अपने क्षेत्र के उमीदवारो को टिकट देने के लिए नेता से गुहार लगा रहे है।पालिगंज विधान सभा के सैकड़ो स्थानीय राजद कार्यकर्ता तेजस्वी के बंगले पर पहुँचे और स्थानीय उमीदवार दीनानाथ प्रसाद यादव को टिकट देने की मांग की।पालिगंज माले के खाते मे सीट है और विधायक संदीप सौरभ है संदीप सौरभ पर स्थानीय लोगो ने अपेक्षा करने का आरोप लगाया है और स्थानीय कुशल उमीदवार दीनानाथ प्रसाद यादव को टिकट देने की मांग की।
बाइट टू बाइट
स्थानीय कार्यकर्ता पालिगंज विधान सभा क्षेत्र

Join us on:

और पढ़ें