15 दिनों से बिजली गुल रहने से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हँगामा!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

बासोपट्टी कलुआही मुख्य सड़क अरघावा चौक के पास लोगों ने किया जाम, 15 दिनों से बिजली गुल रहने से आक्रोशित है उपभोक्ता

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अरघावा गांव वार्ड संख्या 11 में लोगों ने एनएच-227 एल पर रविवार सुबह गुस्साए स्थानीय लोगों ने बिजली समस्या को लेकर सड़क जाम कर दिया। सरक जाम कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले 15 दिनों से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, लेकिन विभाग की ओर से अब तक इसे बदलने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
इस बात से गुस्साए परेशान लोगों ने सुबह 6 बजे से ही सड़क पर उतर आए और बासोपट्टी कलुआही मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया है कि कई बार बिजली विभाग के जेई को फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं लिया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाना को सूचना दी गई, जिसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुँची और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करते हुए सरक को जाम से मुक्त कराने को लेकर प्रयास में जुट गया।
आंदोलन कर रहे लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से लोगों को अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ रहा है। बिजली गुल रहने से घर मे बच्चों का पढ़ाई, खाना बनाना, जैसे महत्वपूर्ण कार्य के साथ ही अन्य कामो को करने में दिक्कत हो रही है। महिलाओं ने बताया है कि जितिया पर्व होने के कारण पकवान बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान मुखिया पति बब्लू साह एवं सरपंच पति श्याम बाबू मंडल ने बताया है कि बिजली विभाग को कई बार जानकारी दी गई, लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगा। हालाँकि, जेई ने आश्वासन दिया है कि 2 से 3 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा।
सड़क जाम में विकास कुमार, ललित कुमार, संजीत कुमार, अनिल कुमार, रविरंजन कुमार, राहुल कुमार, सोनिया देवी, सुनीता देवी, सुनीता पासवान, बबिता देवी, मुंनेश्वरी देवी सहित बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाएँ शामिल थी।

Join us on:

और पढ़ें