:- रवि शंकर अमित/गोविंद कुमार!
-बाढ़ अनुमंडल के कचहरी चौक के पास लंगरपुर में तड़के सुबह 4 बजे ग्रेजुएशन की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मेधा कुमारी भागलपुर में बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। वह यहां अपनी मां के साथ एक साल से रह रही थी। 8 साल पहले उसके पिता का देहांत हो गया था। वह दो भाई और एक बहन थी। देर रात 3:30 बजे तक वह अपनी मां के साथ जगी थी। मां के दूसरे कमरे में सोने के लिए चले जाने के बाद वह पंखे से लटक कर झूल गई। उसके पास से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उसका एक भाई प्रिंस तीन साल से घर छोड़कर लापता है। उसके बारे में मां ने भागलपुर थाने में कंप्लेंट भी दर्ज कराया था। स्थानीय लोगों ने बताया कि वह कुछ गलत लोगों के संपर्क में था। उसका एक भाई ओडिशा में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। आत्महत्या के कारण का अभी कुछ पता नहीं चला है। डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है। लड़की के मोबाइल को जब्त कर कॉल डिटेल भी खंगाले जा रहे हैं।
2 thoughts on “पटना के बाढ़ में स्नातक की छात्रा ने दी फाँसी लगाकर जान,परिजनों में कोहराम!”
y3a4nf
b9lx2f