चिकित्सक के लापरवाही से महिला की मौत, स्वास्थ्य विभाग के विरुद्ध प्रदर्शन!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा

चिकित्सक के लापरवाही से महिला की मौत, महादलित परिवार के लोगों का आरोप

प्रसूति के लिए गयी थी सरकारी अस्पताल, पीड़ित परिवार के लोगों ने डॉक्टर के विरुद्ध किया प्रदर्शन

मामले की जांच कर सीएस मधुबनी से की कार्रवाई की मांग

मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड क्षेत्र स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमगांव से एक बार फिर चिकित्सकीय लापरवाही का मामला सामने आया है। दरअसल फुलहर गांव के दिलखुश सादा की 30 वर्षीय पत्नी कविता देवी को प्रसूति के लिए सीएचसी उमगांव ले जाया गया। जहां प्रसूति के बाद बच्चा सही सलामत जन्म लिया। लेकिन इस दौरान संबंधित चिकित्सक की लापरवाही से प्रसूता की नस कट गया, जिससे उनके शरीर से काफी खून बाहर निकल गया। जिसे देखते हुए मौके पर मौजूद आशा कार्यकर्ता भी वहां से भाग गयी। आनन फानन में चिकित्सक ने महिला को रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में महीला ने दम तोड़ दी। परिजनों का आरोप है कि इलाज और ऑपरेशन के नाम पर अस्पताल के डॉक्टर ने चार हजार रुपये की वसूली उन से कर लिया। मौत के बाद परिजन एवं स्थानीय लोगों ने मंगलवार को अस्पताल प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद अस्पताल प्रबंधन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि अस्पताल में आए दिन गरीब मरीजों से नजायज उगाही कर पैसे ऐंठे जाते हैं, मरिजो को एक्सपायर दवाई दी जाती है और सही इलाज नहीं मिलने से उनकी जाने चली जाती है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषी डॉक्टर और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। विरोध प्रदर्शन में मिथिलेश सादा, रामप्रीत सादा, बिंदेश्वर सादा, सुंदेसर सादा, उपेंद्र सादा, सोने सादा, संजीवन सादा, संतोष सादा, रतन सादा, अशोक सादा, परमेश्वरी देवी, समनी देवी, पुरनी देवी, पवित्री देवी, रेणु देवी, कौशल्या देवी, फूलों देवी समेत दर्जनों महिलाएं और पुरुष शामिल थे। इस संबंध में सीएचसी प्रभारी लीलेश कुमार ने बताया कि लगाए गये आरोप निराधार है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें