बिहार – बीड़ी और खनन श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई में सरकार देगी सहयोग ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

बिहार – बीड़ी और खनन श्रमिकों के बच्चों की पढ़ाई में सरकार देगी सहयोग
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ,

भारत सरकार देगी 1,000 से 25,000 रुपये तक की छात्रवृत्ति

शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए शिक्षा के विभिन्न स्तरों पर सहायता योजना के अंतर्गत मान्यता प्राप्त संस्थान-संगठनों में अध्ययनरत प्रदेश के बीड़ी, चुना पत्थर एवं डोलोमाइट और लोहे-मैंग्नीज-क्रोम आयस्क खनन श्रमिकों के बच्चों के शिक्षा हेतु कक्षा एक से उच्च शिक्षा तक छात्रवृत्ति की राशि रुपये 1000/- से 25000/- स्वीकृत की गई है। योजनाांतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र विद्यार्थियों के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। प्री मैट्रिक के लिए 15 सितंबर एवं पोस्ट मैट्रिक के लिए 31 अक्टूबर 2025 निर्धारित है।

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के लिए ओ.टी.आर (वन टाइम रजिस्ट्रेशन) और फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करना अनिवार्य है। आवेदन की पात्रता व संबंधित अन्य जानकारी/शर्त नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें जो कि सत्य और प्रमाणित होने चाहिए।
ऑनलाइन आवेदन करने संबंधी अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए पटना मुख्यालय की ई-मेल आईडी wcpatna@gmail.com, wc.patna-bih@nic.in। पटना के ई-मेल आईडी wclwo.pat-mole@gov.in पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। पात्रता अनुसार आवश्यक औपचारिकताओं एवं कागजात के साथ संबंधित विभिन जिलों में मौजूद औषधालयों के तहत चिकित्सा पदाधिकारी से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।

पात्र विद्यार्थि अपने महाविद्यालय/विद्यालय में संपर्क स्थापित कर अपने आवेदन को स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ही भरना सुनिश्चित करें ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें