:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
– बेगूसराय से इस वक्त की बड़ी खबर… तीन गाड़ियों के बीच भीषण सड़क हादसा… हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत… वहीं आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल… तीन की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही है। घटना लाखों थाना क्षेत्र के पनसल्ला स्थित सूरदास ढाला के पास की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया… ब्रेक फेल होते ही ट्रक सामने चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया… टक्कर इतनी भीषण थी कि एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई…जबकि दूसरा ड्राइवर गाड़ी में फंस गया… जिसे कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया…
इतना ही नहीं… पीछे से अररिया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार चार चक्का गाड़ी भी ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी… हादसा इतना भीषण था कि चार चक्का पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया… और उस पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।वही सभी घायलों को आनन-फानन में बेगूसराय सदर अस्पताल लाया गया… जहां तीन की हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है… घायलों की पहचान पटना जिले के रहने वाले सानू कुमार, जावेद इकबाल और निहाल हुसैन के रूप में हुई है। वहीं ट्रक ड्राइवर बृजेश कुमार यादव और उनका उपचालक भी घायल हैं। इस हादसे में एक ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है… हालांकि अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची… पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बाइट-ब्रजेश कुमार यादव, घायल
बाइट- समाजी यादव




