रिपोर्ट- अमित कुमार!
राजद सांसद मनोज झा का बयान
पीएम के दौरे का इंतजार था, 53वें दौरा है उसकी गिनती होती है
मनीपुर अभी तक नही गये उनके चरण नही परे
पीएम आज भावविहीन और दर्शन विहीन थे
झूठ की पोटली पकड़ा रहे थे जो खाली थी।
पीएम ने क्या कहा कहा चुप रह गए
आज के दौरे को लेकर खुद कहा 72 सौ की सौगात ये राजतंत्र का शब्द है
एक एक पैसा गरीबों का हमारा और आपका हिस्सा है, ये शब्दावली को बंद कर दे चलती हुई योजना का रेपर नही बदले
बिहार को बेईमान इरादो की जरूरत है
जो गुजरात के लिए है वो बिहार के लिए क्यू नही है
पूंजी गुजरात की मजबूर बिहार की
बिहार वासियों को सिर्फ मजदूर बनाकर रखे है
अब गुजरात से मजदूर से आये और बिहार मे निवेश हो
बीजेपी के प्रचार मंत्री है देश के पीएम नही लगते है।
बिना टेलीप्रॉन्पटर के लिए नही बोल सकते है
पीएम वेश बदल कर जाए तो पता चलेगा की नौकरी तेजस्वी दे रहे है।
देश के पीएम के क्या बिहार हारने के बास पीएम नही रहेंगे।
बिहार के प्रति ईमानदारी रखे।
पीएम जब बिहार आते है तो जय भीम कहते है, अम्बेडकर साहब को आत्मसात करे।
पीएम बिहार आये और हत्यायो पर चुप रहे
मोतिहारी चीनी मिल की चाय पी ली होगी
जंगल राज की कोई बात क्यू करेगा जब आज कानून व्यवस्था नही है।
अस्पताल मे हत्या मौसम ने की है, मुजफ्फरपुर मे बच्ची की हत्या की है मौसम ने
पीएम किस मुह से जंगलराज कहते है ,मनीपुर जंगलराज का जिता जागता उदाहरण नही है।