बिजली फ्री करना एनडीए सरकार का ऐतिहासिक निर्णय : शाहनवाज हुसैन!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- संतोष तिवारी!

एंकर : दिन गुरुवार को राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने बिहार खादी ग्रामोद्योग के खादी माॅल निरीक्षण किया और कहा की बिहार का सबसे बङा माॅल बिहार के मुजफ्फरपुर मे है और भी जमीन अधिग्रहण हुआ है इसे और बङा और विह्त विस्तार करना है.

एनडीए सरकार के 125 यूनिट बिजली फ्री के संबंध मे कहा कि नीतीश कुमार हमेशा बिहार के लोगो की चिंता करते रहे है चाहे विकास की बात हो या मध्यम वर्ग के लोगो की आर्थिक स्थिती की बात,सब उनके नजर मे रहता है।बिहार बिजली मे आत्मनिर्भर है और लोगो मे खुशी की लहर है।ये विपक्ष को हताश कर रहा और विधानसभा चुनाव मे गेमचेन्जर साबित होगा.

मतदाता सत्यापन के मुद्दे पर कहा की जैनुन मतदाताओ को कोई दिक्कत नही है,विपक्ष इस सत्यापन की बात को लेकर महौल खराब कर रहा है. गलत और बाहरी लोगो को भारत मे मत करने का अधिकार कभी नही मिल पायेगा.

दिलीप जायसवाल अच्छे, सच्चे राजनेताओ मे शुमार।उनकी लोकप्रियता से घबराकर पीके जो की खुद इवेंट मैनेजर है ऐसा बयान दे रहे।रही बात भाजपा नेताओ के परिवार को मेडीकल करने की बात,उस पर उन्होने कहा की बिहार मे टैलेंटेड लोगो की कमी नही,जिसमे प्रतिभा होगी वो बिहार क्या देश विदेश मे भी अपना परचम लहरा सकता है.

बाइट:- राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन

Leave a Comment

और पढ़ें