रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
एस एस बी जवानों ने ब्राउन शुगर एवं गांजा के साथ मारुति डिजायर वीएक्सआई पर सवार दो तस्कर को किया गिरफ्तार
ऐंकर– मधुबनी जिले से सटे नेपाल भारत सीमा पर भारतीय क्षेत्र क्षेत्र में मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के ‘जी’ समवाय की बीओपी बेतौनहा के सतर्क जवानों द्वारा विवेक ओझा उप कमांडेंट के सूत्रों के आधार पर प्राप्त सूचना पर चलाए गए विशेष नाका चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 01 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 09:09 बजे एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
भारत सीमा के अंदर, सीमा स्तम्भ संख्या 269/6 से लगभग 800 मीटर की दूरी पर, दो भारतीय नागरिकों को मादक पदार्थों एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ा गया।
पकड़े जाने के उपरांत तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर 11.79 ग्राम, गांजा 18.75 ग्राम।
एक कार मारुति डिज़ायर वीएक्सआई को जब्त कर लिया गया। वही पकड़े गए दोनों तस्कर की पहचान मोहम्मद शारूक, पिता मोहम्मद किस्मत, 25 वर्ष,
गांव योगिया, थाना लदनिया, जिला – मधुबनी, बिहार,
एवं मोहम्मद चांद, पिता मोहम्मद अकबर, 23 वर्ष,
गांव योगिया,थाना लदनिया, जिला मधुबनी, बिहार के रूप में बताया गया है।
जब्त की गई मादक पदार्थ एवं दोनों अभियुक्तों को कार सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया है।
कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी, जयनगर ने इस कार्रवाई में शामिल दल की सराहना करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदैव सजग एवं कटिबद्ध है। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास पूरी मुस्तैदी से जारी रहेंगे।
ऐंकर– मधुबनी जिले से सटे नेपाल भारत सीमा पर भारतीय क्षेत्र क्षेत्र में मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के ‘जी’ समवाय की बीओपी बेतौनहा के सतर्क जवानों द्वारा विवेक ओझा उप कमांडेंट के सूत्रों के आधार पर प्राप्त सूचना पर चलाए गए विशेष नाका चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 01 जुलाई 2025 को रात्रि लगभग 09:09 बजे एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
भारत सीमा के अंदर, सीमा स्तम्भ संख्या 269/6 से लगभग 800 मीटर की दूरी पर, दो भारतीय नागरिकों को मादक पदार्थों एवं तस्करी में प्रयुक्त वाहन के साथ पकड़ा गया।
पकड़े जाने के उपरांत तलाशी लेने पर ब्राउन शुगर 11.79 ग्राम, गांजा 18.75 ग्राम।
एक कार मारुति डिज़ायर वीएक्सआई को जब्त कर लिया गया। वही पकड़े गए दोनों तस्कर की पहचान मोहम्मद शारूक, पिता मोहम्मद किस्मत, 25 वर्ष,
गांव योगिया, थाना लदनिया, जिला – मधुबनी, बिहार,
एवं मोहम्मद चांद, पिता मोहम्मद अकबर, 23 वर्ष,
गांव योगिया,थाना लदनिया, जिला मधुबनी, बिहार के रूप में बताया गया है।
जब्त की गई मादक पदार्थ एवं दोनों अभियुक्तों को कार सहित आवश्यक विधिक कार्रवाई हेतु थाना जयनगर को सुपुर्द कर दिया गया है।
कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी, जयनगर ने इस कार्रवाई में शामिल दल की सराहना करते हुए कहा कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल सदैव सजग एवं कटिबद्ध है। भविष्य में भी इस प्रकार के प्रयास पूरी मुस्तैदी से जारी रहेंगे।