रिपोर्ट- अमित कुमार
जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का बयान इमरजेंसी के 50 साल पूरे होने पर कहा संविधान की हत्या एक ही बार हुई थी वह साल था 1975 का
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी आपातकाल के दौरान नीतीश कुमार भी 21 महीना जेल में रहकर आए थे उसे समय की सरकार आपातकाल लेकर आई और पूरा का पूरा लोकतंत्र की हत्या हो गई
तेजस्वी यादव आरोप लगा रहे हैं कि दलितों के ऊपर अत्याचार हो रहा है गोडसे के एजेंट पर और आरएसएस के एजेंट पर सरकार चल रही है जिस पर उन्होंने कहा कि चुनाव का समय है वह क्या बोलते हैं कहां से बोलते हैं कौन ट्यूटोरियल देता है फिगर तो नहीं है किसी के पास जहां तक बिहार में कानून की बात है बिहार में कानून का राजा स्थापित है कहीं भी घटना होती है तो उसे पर पुलिस कार्रवाई करके सजा देती है यहां क्रिमिनल को पुलिस संरक्षण नहीं राजनीतिक संरक्षण नहीं मिलता है
जातिगत गणना को लेकर लोजपा रामविलास के सांसद अरुण भारती ने सवाल उठाया है जिस पर उन्होंने कहा है कि वह क्या बोल रहे हैं उसका टिप्पणी नहीं करूंगा साइंटिफिक तरीके से बिहार में डाटा एनालिसिस करके वह डाटा रिलीज हुआ है जहां तक हम लोगों की जानकारी है उनके पास अगर पेसिफिक इनफॉरमेशन है तो बताना चाहिए बिहार सरकार ने देश में पहली बार नीतीश कुमार जी ने जाती है गणना करवाई और पूरे साइंटिफिक तरीके से जाति गणना कराई और उसको रिलीज किया तेजस्वी यादव का रहे हैं कि आरएसएस में आप चले गए हैं टिकट अमित साहब बाटेंगे जिस पर उन्होंने कहा कि उनसे क्या अपेक्षा करेंगे वह अपने पार्टी का चिंता करें कौन बना है अध्यक्ष पार्टी का परिवार से बड़ा पार्टी है क्या कौन पार्टी का अध्यक्ष बना है