जमुई – 8 दिन से लापता बच्चे का कोई सुराग नहीं, पुलिस पर लापरवाही का आरोप!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट -पुरूषोतम कुमार

–जमुई खैरमा से गायब छात्र का 8 वें दिन तक भी नहीं चल सका पता, परिवार वालों में पसरा मातम, तालाश में जुटी पुलिस

–जमुई टाउन थाना क्षेत्र के खैरमा से 19 अप्रैल को दिन के 11:00 से गायब हुए विदेशी रजक के 16 वर्ष से पुत्र रितेश कुमार का आठवें दिन शनिवार की देर रात 11:00 बजे तक भी कुछ पता नहीं चल सका है और न ही पुलिस रितेश कुमार को अबतक ढूंढ पाई है। जिस वजह से पूरा परिवार सदमे में हैं किसी अनहोनी घटना से चिंतित डरे सहमे हैं।रितेश कुमार का पता नहीं चलने की वजह से परिवार वालों का सुख चैन छीन गया है।पीड़ित पिता विदेशी रजक और पीड़िता मां कविता देवी ने बताया कि उनका पुत्र रितेश कुमार नवम वर्ग का छात्र है।वह 19 अप्रैल को दिन के 11:00 बजे थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकला था।वह मोबाइल भी घर में ही छोड़ दिया था।उंसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा।चारों ओर सभी जगह खोजबीन की गई लेकिन रितेश कुछ पता नहीं चल सका उंसके बाद टाउन थाना में आवेदन दिया गया था लेकिन आठ दिन बीत चुके हैं पुलिस भी रितेश को खोज नहीं पाई है और न ही कुछ पता चल पाया है।उन्होंने बताया कि घर से जाने के एक घंटा पहले रितेश एक अनजान एकाउंट पर 1000 रुपया भेजा था।उक्त एकाउंट नंबर व ट्रांजेक्शन आईडी पुलिस को भी दी गई है।लेकिन उक्त एकाउंट का भी डिटेल नहीं मिल पाया है।पीड़ित माता पिता ने आशंका जताई है कि हो सकता है रितेश के गायब होने का संबंध उक्त एकाउंट होल्डर से जुड़ा हो।उन्होंने रितेश के साथीयों पर भी आशंका व्यक्त की है।घर में किसी प्रकार का कोई विवाद भी नहीं हुआ था और न ही डांट फटकार लगाई गई थी फिर रितेश कैसे कहीं जा सकता है।एक साजिश के तहत रितेश के अगवा करने की आशंका माता पिता ने जताई है।उन्होंने कहा कि सोमवार को इसकी शिकायत एसपी मदन कुमार आनंद से भी की जाएगीवहीं टाउन थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि रितेश की तालाश की जा रही है।रितेश के पास मोबाइल नहीं रहने की वजह से लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।रितेश से संबंधित हर पहलुओं पर बारीकी से जांच की है री है।जल्द ही रितेश को बरामद कर लिया जाएगा।रितेश की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस एक्टिव है

वाइट -गायब बच्चे पिता विदेशी रजक

वाइट -रितेश की मां

वाइट -पीटीसी पुरुषोत्तम कुमार जमुई

Leave a Comment

और पढ़ें