भाजपा नेता के दावत में पहुँचे युवक की गोली मार कर हत्या!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

भाजपा नेता अपने घर में दी थी दावत। कई लोग पहुंचे थे दावत में । दावत में चली गोली एक ग्रामीण व्यक्ति को सर में मारी गोली, घटना स्थल पर हुई मौत ।परिजनों ने कहा भाजपा नेता ने जान बूझकर पुरानी रंजिश चल रहे दो पक्षों के लोगो को दावत खाने के लिए बुलाया था।

मुंगेर: सोमवार की देर रात मुफस्सिल थाना क्षेत्र तारापुर दियारा पंचायत के महेशपुर मनियारचक शिल्हा गांव में भाजपा नेता बी आर अमरेश द्वारा दी जा रही दावत पर बुलाए गए 35 वर्षीय रवि कुमार उर्फ रावो पासवान को गांव के विरोधी छोटू मंडल ने सर में गोली मार दी और भाग गया।वही घटना के बाद अफरा तफरी का माहोल हो गया जिसके बाद परिजनों ने घायल रवि कुमार को इलाज के लिए मुंगेर सदर लाया गया जहा सदर अस्तपताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वही पुलिस ने मृतक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया की भाजपा नेता बी आर अमरेश द्वारा अपने घर पर दावत का आयोजन किया था जिसमे कई लोग पार्टी में पहुंचे थे ।वही भाजपा नेता ने छोटू मंडल और रवि कुमार उर्फ रावो पासवान को भी दावत में बुलाया था ।वही देर रात भाजपा नेता के घर के वाहर चल रहे पार्टी के दौरान छोटू मंडल ने रवि पर गोली चला दी और उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई। परिजनों ने बताया की छोटू मंडल और रवि कुमार के बीच वर्ष 2020 से पुरानी रंजिश चल रहा था जिसमे रवि पासवान को पूर्व में भी हत्या करने के नियत से गोली मारी थी।वही इस रंजिश में छोटू मंडल के ससुर कार्तिक चौधरी की भी हत्या हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाया की भाजपा ने दोनो लोगो को बुलाकर हत्या की साजिश रची है। मृतक के भाई राम लाल पासवान ने बताया कि भाजप नेता ने गांव में एक मंदिर निर्माण का कार्य रवि कुमार को दिया था

वही घटना की जानकारी मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस देर रात पहुंची और घटान स्थल पर साक्ष्य को जुटा रखी है वहीं गांव में तनाव ना हो इसको लेकर पुलिस बल की तैनाती की गई। वही पुलिस की माने तो आपसी रंजिश में गोली मारी गई छोटू मंडल और रवि कुमार के बीच कई सालों से आपसी रंजिश का विवाद चल रहा था।

बाइट-अभिषेक आनंद एसडीपीओ सदर मुंगेर

Leave a Comment

और पढ़ें