सहरसा में आसमानी आफत, अलग अलग घटनाओं में बज्रपात से महिला पुरुष समेत दो की मौत!

SHARE:

रिपोर्ट :- विकास कुमार

सहरसा में व्रजपात से दो की मौत।

सहरसा जिले के दो अलग-अलग जगहों पर व्रजपात से दो लोगों की मौत हो गई।मृतकों में एक 13 वर्षीय किशोरी और 35 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं।सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलथी गांव में अजय सादा खेत की तरफ सौच करने गया था इसी दौरान बारिश और बचपात होने से अजय सादा की मौत हो गई।वहीं दूसरी घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के गोठिया टोला की है जहां 13 वर्षीय निशु कुमारी खेत में घास लेने गयी थी।इसी दौरान उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद सिमरी बख्तियारपुर और सलखुआ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्यवाही मे जुट गई है।

BYTE :- रितेश रंजन, BJP जिला उपाध्यक्ष सहरसा।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें