:- रवि शंकर अमित!
बाढ़ अनुमंडल के बाजिदपुर में सिटी पैलेस के पीछे एक घर से पांच लोगों को शराब की पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उनमें से दो महिला और दो पुरुष में शराब पीने की पुष्टि हुई है। चारों महिलाएं अन्य राज्यों की रहनेवाली हैं।उनमें से एक महिला पटना के एग्जिबिशन रोड में स्पा सेंटर चलाती है। घर में ताला लगा है और कुर्सी के पास गिलास में पैग भी रखा दिख रहा है। कमरे में सिगरेट और गुटखा का पैकेट भी बिखरा है।
बाद थाना अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि में लाल कोठी के पास कुछ लोग आपस में लड़ाई झगड़ा कर रहे हैं जिस मोहल्ले के लोगों को परेशानी हो रही है रात्रि गश्ती की टीम मौके पर पहुंची और दो पुरुष और दो महिला को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया जिसकी थाने लाकर विधिवत जांच करवाई गई जहां गली में यह सभी मिलकर झगड़ा कर रहे थे वहां घर में ताला बंद था मौके से शराब की बोतल नहीं मिली है शराब के नशे में गिरफ्तार महिला पश्चिम बंगाल की रहने वाली है यह पटना में स्पा सेंटर चलती है जानकारी मिली है की महिला अपने किसी रिश्तेदार के यहां आई हुई थी!