ईद मिलन समारोह में 100 स्लम बस्ती के लोगों को आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा किया गया सम्मानित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट अनमोल कुमार

गया। एम आई प्लाजा के सभा कक्ष में आजाद बेलफेयर सेन्टर द्वारा ईद मिलन समारोह का भव्य आयोजन कर 100 स्लम बस्ती के लोगों को उपहार (सौगात) देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित स्लम बस्ती के लोग सम्मान से फूले नहीं समा रहे थे। उनलोगों ने ईद मिलन समारोह के अवसर पर आजाद बेलफेयर सेन्टर और सेन्टर के सचिव, डॉ के के कमर को काफी दुआएं देते उनके तरक्की की कामना की। इस अवसर पर डा के के कमर ने कहा कि स्लम बस्ती के लोगों को तोहफा उनके ईद के अवसर पर काम आने वस्तुओं का होगा । उन्होंने ने कहा कि ईद का त्योहार आपसी प्रेम, भाईचारा और सद्भावना का है।

कार्यक्रम आगत अतिथियों और स्लम बस्ती के लोगों का स्वागत, फैसल रहमानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम प्रभारी, इसराफुल हक ने समारोह का संचालन किया। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विपिन बिहारी ( रासायन शास्त्र), अमित कुमार पाठक ( पदार्थ विज्ञान),डॉ रविश मनजुर उर्फ कैफी ( इंगलिश), डॉ एहसाब तविश मनजूर ( शायर), इकबाल इमाम ( मालिक, एम आई प्लाजा मौजूद थे। सभी ने आजद बेलफेयर सेन्टर और डॉ कमर के इस कार्य के लिए काफी सराहना की।

Leave a Comment

और पढ़ें