रिपोर्ट- अरविंद कुमार
समस्तीपुर। जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के एनएच-128 के सरदारगंज चौक के पास काम पर जा रहे साइकिल सवार युवक को डंफर ने कुचल दिया। जिससे साइकिल सवार युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के पिपरपाती निवासी स्व. देवकी राय के पुत्र जितेंद्र राय (28 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है मृतक युवक अपने घर से प्लाई मिल में काम करने के लिए जा रहा तभी डंफर ने साईकिल सवार को कुचल दिया।घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लेकिन इसी बीच डंफर चालक डंफर छोड़ कर फरार हो गया। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुमंडलीय अस्पताल ले गई जहां जांचोपरांत अस्पताल के चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि मृतक को तीन बच्चे है जिसमें तीन साल का शक्ति कुमार, 5 साल का कृतिमान कुमार और दो साल की शिबू कुमारी शामिल है।
इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष मो. इरशाद आलम ने बताया शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है और डंफर को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के स्वजनों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था।




