बक्सर से धीरज कुमार की रिपोर्ट
बक्सर : मंगलवार को पूरे शहर में श्रद्धा और उत्साह के साथ महावीरी झंडा महोत्सव मनाया गया. हनुमान मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. दिन के ग्यारह बजे से विभिन्न अखाड़ों में बजरंगबली की पूजा-अर्चना, हवन और शस्त्र पूजन किया गया. इसके बाद पगड़ी और सलामी की रस्म अदा कर प्रसाद वितरण हुआ. दोपहर बाद शहर के अलग-अलग मोहल्लों से शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अखाड़ों के सदस्यों ने पारंपरिक शस्त्रों से हैरतअंगेज करतब दिखाए. पूरा शहर जय श्री राम और जय बजरंगबली के नारों से गूंज उठा.
करीब तीन बजे सभी अखाड़े श्रीचंद्र मंदिर प्रधान अखाड़ा पहुंचे, जहां से नगर भ्रमण की शुरुआत हुई. इस दौरान महावीरी रथ शोभायात्रा का मुख्य आकर्षण बना. खूबसूरती से सजे इस रथ पर बजरंगबली की भव्य मूर्ति विराजमान थी. अखाड़ों के सदस्य केसरिया साफा बांधे, हाथों में तलवार, भाला, लाठी और फरसा लिए बजरंगबली के जयघोष के साथ चल रहे थे. चौक-चौराहों पर उन्होंने पारंपरिक शस्त्रों से हैरतअंगेज करतब दिखाए, जिसे देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे.
बाईट- कृष्णा जायसवाल श्रधालु




