पटना – पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में हथियार के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

-पटना कें पास नौबतपुर के शेखपुरा में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुआ है जिसमें पटना जिले का टॉप टेन अपराधी भरत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है!दोनों तरफ से दर्जनों राउंड गोलियां चली हैं हालंकि अपराधियों ने अंत में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया पुलिस ने अपराधियों के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद कि हैं! लगभग एक घंटे तक पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ चलती रही पुलिस कि तरफ से लगातार फायरिंग के बाद उनकी गोलियां खत्म हो गई जिसके बाद उन्होंने आत्मसमर्पण किया, भरत शर्मा के साथ दो अन्य बदमाश भी गिरफ्तार हुए हैं, सिटी एस पी वेस्ट ने बताया कि भरत शर्मा पटना का टॉप टेन अपराधियों में था, कुख्यात भरत जाटठा का भाई है जिसकी दो साल पहले आपसी वर्चस्वा में हत्या हुई थी वो भी कई लूट रंगदारी और हत्या कि घटनाओं में शामिल रहा था, एस टी एफ और नौबतपुर कि टीम ने संयुक्त कार्रवाई कि है, किसी के घायल होने कि सुचना नहीं है!

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें