रिपोर्ट- अमित कुमार
Patna
भाजपा कोटे के मंत्री संजय सरावगी लालू राबड़ी का बिना नाम लिए कहा की 2005 से पहले की सरकार में हुए घोटाले की सुबह से शाम तक गिनती की जाए तब भी घोटाले की संख्या कम नहीं होगी। दरअसल नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पैर पकारुआ बात कर हमला बोला था इस पर पलट वार करते हुए मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार का मुख्यमंत्री बना गौरव की बात है उनके नेतृत्व में बिहार का विकास हुआ लेकिन लालू राबड़ी शासन काल में विकास नहीं हुआ और अपराध चरम पर रहा
बाइट संजय सरावगी मंत्री बिहार सरकार




