पंकज कुमार जहानाबाद ।
जहानाबाद जिला मुख्यालय के मुख्य सड़क पर स्थित नया टोला मोहल्ला में होली के बाद दो पक्षों के बीच हुई मारपीट एवं रोड़ेबाजी की घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर की गई रोडे बाजी की घटना का जांच करने मगध रेंज के पुलिस महानिरीक्षक छत्रनील सिंह जहानाबाद पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस पदाधिकारी से पूरी घटना की जानकारी ली। घटनास्थल पर उन्होंने नया टोला मोहल्ला के महिलाओं से भी मुलाकात किया। मुलाकात के बाद उन्होंने उपस्थित लोगों को आस्वस्त किया कि निर्दोष लोगों को किसी भी स्तर पर पुलिस नहीं फंसाएगी। जो भी लोग दोषी होंगे उन पर कार्रवाई किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास जो भी वीडियो फुटेज आया है उसकी जांच की जा रही है। घटना में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है जो लोग इस तरह के मामले में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई की जाएगी ।इस मौके पर जहानाबाद एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने आम लोगों को अस्वस्त किया कि किसी भी स्थिति में निर्दोष लोगों को जेल नहीं भेजा जाएगा ।उन्होंने कहा की होली के बाद मटका फोड़ने के सवाल पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान मौके पर जो पुलिस मौजूद थे पुलिस के जवान झगड़ा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस पर पत्थर फेंक दी। पुलिस पर किसी प्रकार का कोई हमला नहीं हुआ है। इस दौरान पुलिस को हल्की चोटे भी आई थी फिलहाल सभी मामला की जांच चल रही है ।जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। निर्दोष लोगों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करेंगी। इस मौके पर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह थाना अध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा सहित नगर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
बाईट अरविंद प्रताप सिंह ,एसपी, जहानाबाद।




