रिपोर्ट- आशुतोष पांडेय
हेमन ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज
उद्घाटन मुकाबले में कैमूर ने भोजपुर को 75 रनों से हराया बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में भोजपुर में पहली बार टर्फ विकेट पर शाहाबाद जोन का उद्घाटन मुकाबला भोजपुर बनाम कैमूर के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर शुरू हुआ। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए कैमूर की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 244 रन बनाए । एक समय कैमूर के प्रारंभिक ओपनर बल्लेबाज मात्र 19 रनों पर पेवेलियन लौट चुके थे। दो विकेट खोने के बाद कैमूर की तरफ से गुपिल राय एवं अनुभव ने शानदार 121 रनों की साझेदारी करते हुए अपनी टीम को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। गुपिल राय ने शानदार शतक बनाते हुए नाबाद 102 रन बनाए ।अनुभव ने उनका बखूबी साथ देते हुए शानदार 66 रन बनाए ।आदर्श ने 23 रन एवं राजू ने मात्र 8 गेंद में शानदार 22 रन बनाए । इस प्रकार कैमूर की टीम ने 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 244 रनों का स्कोर भोजपुर के सामने रखा। भोजपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अंकित ने दो विकेट तथा राहुल, विवेक एवं समरेश को एक-एक विकेट मिला ।
245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे उतरी भोजपुर की टीम ने 33.2 ओवर में 169 रन बनाकर आउट हो गई ।भोजपुर की तरफ से सागर तिवारी ने सर्वाधिक 38 रन, वरुण राज ने 34 रन ,अंकित राज ने 23 रन एवं अंकित सिंह ने 25 रनों का योगदान किया |इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई अंकों में नहीं प्रवेश कर सका । इस प्रकार कैमूर ने यह मैच एकतरफा मुकाबले में 75 रनों से जीत लिया । आज के मैच के निर्णायक बिहार स्टेट पैनल के नीरज कुमार एवं दीपक कुमार थे ऑनलाइन स्कोरिंग की भूमिका में प्रियांशु एवं ऑफलाइन स्कोरिंग की भूमिका में मोहम्मद शाहबाज थे ।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार गुपिल राय को शानदार शतक बनाने के लिए इरास्तुति की तरफ से मोमेंटो भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने देकर सम्मानित किया ।
आज के मैच का उद्घाटन भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ एस के रुंगटा एवं बिहार एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष यशवंत सिंह के द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर दिया गया । पूरे मैच के दौरान भोजपुर जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव राजीव कुमार ,पूर्व सचिव मनोज कुमार ,कोषाध्यक्ष विवेक, सीनियर खिलाड़ी संजय सिंह, राकेश सिंह उमेश कुमार, राकेश ,विभिन्न क्लबो के पदाधिकारी ,लीग संयोजक आकाश कुमार एवं सैकड़ो की संख्या में दर्शक उपस्थित थे |
कल का मैच कैमूर बनाम औरंगाबाद के बीच प्रातः 9:00 बजे महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर होगा |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू) ने दी|




