रिपोर्टर — राजीव कुमार झा
मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सनौर को आपूर्ति आदेश के आलोक में कश्यप एंटरप्राइजेज, प्रोपराइटर आर्यन कश्यप, पिता प्रमोद झा, बेनीपट्टी मधुबनी बिहार, वर्तमान पता एन /391/7,लाखो बिन्दा कैपस संतुनगर मधुबनी बिहार के द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन योजना के अंतर्गत टेंडर लेकर ई रिक्शा,पैडल रिक्शा, कम्युनिटी डस्टबिन एवं एच एच डस्टबिन ग्राम पंचायत सनौर में घटिया किस्म की सामग्री आपूर्ति कर कुल राशि 10 लाख 03 हजार 908 रूपये की राशि प्राप्त कर ली गई। ग्राम पंचायत सनौर के वर्तमान मुखिया, वार्ड सदस्य एवं आमजनों ने इस बात को लेकर शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी रहिका से किया।शिकायत मिलते ही एक्शन में आये बीडीओ निरंजन कुमार ने बिना देर किए चार सदस्य एक टीम को जाँच के लिए गठित कर उक्त एजेंसी के द्वारा ग्राम पंचायत सन्नौर में आपूर्ति किए गए सामग्री की जांच कर रिपोर्ट देने को लेकर कहा गया। टीम के सदस्यो द्वारा जांच कि गई। जाँच के क्रम में कई अनियमिताएं पाई गई। उक्त एजेंसी के द्वारा विभागीय मार्गदर्शिका में उल्लेखित सामग्री का मानक एवं गुणवत्ता के तहत ग्राम पंचायत सनौर से सामग्री की आपूर्ति हेतु इकरारनामा किया गया था। परंतु उक्त एजेंसी के द्वारा इकरारनामा एवं टेंडर में दिए गए मानक के अनुसार मूल सामग्री आपूर्ति नहीं कर मूल सामग्री का प्रतिरूप सामग्री आपूर्ति की गई। जब कि उक्त एजेंसी के द्वारा नमूना के तौर पर उच्च मानक एवं गुणवत्ता का सामग्री को दिखाकर ग्राम पंचायत सनौर के लिए आपूर्ति आदेश प्राप्त किया था। किंतु सामग्री के आपूर्ति के क्रम में निम्न मानक एवं विभागीय मार्गदर्शिका के विपरीत घटिया किस्म का ई रिक्शा,पेंडल रिक्शा कम्युनिटी डस्टबिन एवं एच एच डस्टबिन पंचायत को आपूर्ति करते हुए सामग्री को उच्च मानक एवं गुणवत्ता दिखाते हुए राशि 10 लाख 03 हजार 908 रूपये प्राप्त कर ली गई। जांच समिति के रिपोर्ट के आधार पर उन्हें नोटिस एवं एजेंसी का ईमेल आईडी पर के माध्यम से उक्त एजेंसी के प्रोपराइटर को लिए गए टेंडर इकरारनामा के अनुसार ग्राम पंचायत सनौर में उच्च मानक एवं गुणवत्ता वाले सामग्री उपरोक्त आपूर्ति करने या ग्राम पंचायत सनौर के संचालित खाता में रूपये जमा करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन अभी तक राशि जमा नहीं करने से यह पाया गया की उक्त एजेंसी के द्वारा सरकारी राशि गवन व ठगी करने के नियत से इकरारनामा एवं टेंडर में दिए गए मानक का पालन नहीं करते हुए मूल सामग्री आपूर्ति नहीं करके सामग्री का प्रतिरूप घटिया किस्म की सामग्री आपूर्ति कर सरकारी राशि का गवन किया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी निरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की मामले को लेकर रहिका थाना को आवेदन दिया गया। इस संदर्भ में रहिका थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिए गई आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आगे की कारवाई की जा रही है।




