रिपोर्ट- निभाष मोदी!
तेजस्वी यादव कितने को खा चुके, किसी को बढ़ाने दिए हैं क्या? तेजस्वी की पार्टी कोई जात की पार्टी नहीं यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है- केदार नाथ गुप्ता, मंत्री, पंचायती राज विभाग
भागलपुर पहुंचे पंचायती राज मंत्री ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा।भागलपुर पहुंचे बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री केदारनाथ गुप्ता ने तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. तेजस्वी यादव के निशांत राजनीति में आये नहीं तो बीजेपी जेडीयू क़ो खा जाएगी के बयान पर पलटबार करते हुए कहा की, पार्टी में किसी क़ो आगे नहीं बढ़ने दिया. तेजस्वी यादव खुद अपने समाज को खा गए. उन्होंने कहा तेजस्वी यादव कितने को खा चुके हैं किसी को बढ़ाने नहीं दिए हैं तेजस्वी की पार्टी कोई जात की पार्टी नहीं है यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है इस पार्टी में सिर्फ परिवारवाद है, वहीं निशांत क़ो लेकर कहा की, उनकी पृष्ठभूमि राजनीति वाली रही है. अगर राजनीति में आते हैं तो स्वागत है.
बाईट :- केदारनाथ गुप्ता, मंत्री, पंचायती राज विभाग




