पंकज कुमार जहानाबाद ।
खबर जहानाबाद से है जहां चेन स्नैचिंग के मामले में एक युवक लोगो के हत्थे चढ़ गया। जहां लोगो ने पहले उसकी जमकर धुनाई कर दी और बाद में मौके पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन इलाके की है। दरअसल शहर के निजामुद्दीनपुर की एक महिला मार्केटिंग कर अपने पति एवं बेटे के साथ घर लौट रही थी। इसी दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने महिला का चेन झपट लिया। हो-हल्ला की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने एक युवक को दबोच लिया जबकि दो बदमाश भागने में कामयाब हो गए। पकड़े गए युवक को लोगो ने लात-घुस्से से जमकर धुनाई कर दी। पकड़ा गया युवक काको थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जाता है। इस दौरान लोगो की भारी भीड़ जमा हो गई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर युवक को अपने साथ थाने ले गई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।




