:- रवि शंकर अमित!
-संदेहास्पद परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी, घटना बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत गौशाला रोड की है जहाँ एक युवक ने संदेहास्पद परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान मोकामा के गौशाला रोड निवासी 22 वर्षीय रिशुराज के रूप में हुई है, मृतक गौशाला रोड में अपनी मां के साथ किराए के मकान में रहता था। पिता की मौत भी पहले ही हो चुकी है, उसने पिता की मौत के बाद पढ़ाई लिखाई छोड़ दी थी। मां पूजा देवी पटना में लोगों के घर खाना बनाने का काम करती हैं। जब वे रात में अपने घर लौटी, तब उन्होंने कमरे का दरवाजा भीतर से लगा देखा। जब उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा, तो अपने इकलौते बेटे रिशु राज को पंखे से लटका देखा। कुछ लोगों की मदद से डेड बॉडी को नीचे उतारा गया और मोकामा थाना की पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। बाढ़ अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों क़ो सौंपकर पुलिस फांसी लगाने के कारण की तलाश में जुटी है।
बाइट पूजा देवी, मृतक की मां
मृतक रिशु राज के मित्र
साजिद आलम, चौकीदार, मोकामा थाना




