रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी में बेखौफ बदमाशों ने दो युवक को मारी गोली, अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर। गोली लगने से एक की हालत गंभीर किया गया रेफर। घटना अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के मिथिलाहट गेट के समीप एनएच 27 सड़क की है।
तीन बाइक पर सवार 7 बेखौफ बदमाशों ने रात में दो लोगों को गोली मारकर फरार हो गया। गोलीबारी की सूचना मिलते ही अररिया संग्राम थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। एसपी योगेंद्र कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और अधीकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। गोलीबारी में घायल युवक की पहचान संग्राम गांव का मोहम्मद अलीम के रूप में हुई है, दूसरे की पहचान शाहपुर गांव का मोहम्मद अब्दुल्ला के रूप में हुई है उनके बायां पैर में गोली लगी है। जो कारतूस अंदर ही फंसा हुआ है। पुलिस ने दोनों घायल को झंझारपुर अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने अब्दुल्ला की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया है।
घटना का कारण बस विवाद बताया जा रहा है। बस पेट्रोल पंप के निकट खडी़ थी तभी तीन बाइक से छह सात बदमाश वहां पहुंचे और बस वालों से विवाद करने लगे। बीच बचाव में पहुंचे पास के दोनों युवक ने विवाद कर रहे लोगों को समझा रहा था। इसी बीच बस चली गयी। बदमाशो ने फायरिंग किया जिसमें बीच बचाव कर रहे दोनों युवक को गोली लगी। फायरिंग के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गया।
डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि बस वाले से विवाद में फायरिंग किया गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है ।
बाइट– स्थानीय
प्रत्यक्षदर्शीउ




