रिपोर्ट- प्रमोद/सीवान!
पुलिस ने इनकाउंटर में अपराधी को मारी गोली। घायल अपराधी अस्पताल में भर्ती।
सीवान-महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के इंदौली में आज तड़के हुए पुलिस एनकाउंटर में एक अपराधी घायल हो गया। घायल अपराधी की पहचान प्रमोद यादव के रूप में की गई है जो की इन्दौली गांव के परमानंद यादव का पुत्र है। महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया है कि पुलिस ने प्रमोद यादव को इन्दौली- कटवार बॉर्डर पर गिरफ्तार किया था। उसके पास हथियार बरामदगी के लिए पुलिस उसके घर ले गई थी। जहां भूसे में छुपा कर रखी गई हथियार से उसने पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया। जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की जो उसके पैर में लगी और वह घायल हो गया पुलिस ने तत्काल उसको इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में एक देसी कट्टा दो जिंदा गोली तथा दो गोली का खोखा बरामद करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार प्रमोद यादव पर लगभग आधा दर्जन मामले हैं । वहीं प्रमोद यादव के परिजनों ने पुलिस पर एनकाउंटर के मामले में कई आरोप लगाए हैं। घटना के बाद जांच के लिये पहुँची फोरेंसिक टीम और पुलिस की गाड़ी को गांव के महिलाओं और लोगो द्वारा घेर लिया गया था। किसी तरह पुलिस वहा से निकल कर भागी।
बाइट राकेश कुमार रंजन एसडीपीओ महाराजगंज




