भीषण चोरी की घटना से दहशत में हैं लोग,जाँच में खुद जुटे डीएसपी!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिले मे चोरी का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा है। आए दिन कहीं ना कहीं हाथ साफ कर चुपके से सुरक्षित चोरों का निकल जाने के बाद खबर सुर्खियों में देखा जाता रहा फिर है। फिर एक बार बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव मे रिटायर्ड शिक्षक चंद्रेश ठाकुर के घर बीति रात चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना करीब रात 12 बजे के आस पास की बताई जा रही है।बताया जा रहा है कि घटना को लेकर गृहस्वामी को जानकारी उस वक्त मिला जब घर के एक सदस्य अपने कमरे से बाहर निकलें। चोरी की जानकारी होने के बाद गृहस्वामी ने घटना की जानकारी स्थानीय लोगों सहित बासोपट्टी थाना पुलिस को दिए।बासोपट्टी थाना पुलिस, डी एस पी विपल्व कुमार, डॉग स्क्वायड की टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल किया। घटना की जानकारी जैसे ही स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद को मिली बिना देर किए घटना स्थल पर पहुंचकर लोगों से चोरी को लेकर बात चीत किए और पुलिस के कार्यशैली से नाराज़ हो विधायक ने पुलिस पर सवाल उठाए।उन्होंने पुलिस से जल्द इस घटना को लेकर उद्भेदन करने के लिए बात की है। यहां ये बताना लाजिमी है की जहां अपने ही सरकार के पुलिस पर विधायक अरुण शंकर प्रसाद सवाल खड़े कर रहे हैं, तो बात तो गंभीर होगा ही। जिले में चोरों का हौंसला काफी बढ़ा हुआ है। सैकड़ों चोरी के घटना को अंजाम देने के बाद भी वे पुलिस पकड़ से बाहर है। तो ऐसे में सवाल उठाना उचित प्रतीत होता है।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें