:- रवि शंकर अमित!
मंत्रिमंडल विस्तार से बिहार में विकास की गति और तेज होगी: मिथिलेश तिवारी
भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने मंत्री बने विधायकों को दी बधाई और शुभकामनाएं
पटना, 27 फरवरी। बिहार प्रदेश भाजपा के महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार पर कहा कि इससे प्रदेश के विकास की रफ्तार और तेज होगी। उन्होंने कहा कि अब चुनाव में कुछेक महीने बचे हैं, ऐसे में एनडीए और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इच्छा विकास की गति बढ़ाने की है।
उन्होंने मंत्री बनाए गए सभी विधायकों को बधाई और शुभकामना देते हुए आशा व्यक्त की कि वे कम समय में अपने संबंधित विभागों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगे।
उन्होंने कहा कि नए मंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पिछड़े और गरीबों के उत्थान के लिए कार्य करने की प्राथमिकता को लेकर काम करेंगे।
श्री तिवारी ने कहा कि एनडीए सभी चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ती है और इस साल होने वाले चुनाव में भी हम इसी मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जाएंगे।




