48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ने किया नेपाल से भारत में हो रही तस्करी को विफल, भारी मात्रा में किया शराब जब्त!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर मुस्तैद 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल ने विशेष नाका एवं चेक पोस्ट ड्यूटी के दौरान नेपाल से भारत में हो रही अवैध तस्करी के खिलाफ दो अलग-अलग अभियानों को अंजाम देते हुए कुल 484 लीटर शराब, 01 बाइक को जब्त करने में कामयाबी हासिल किया है। कार्रवाइयों में तस्करों की गिरफ्तार नहीं हो पाई। तस्कर मौके का लाभ उठा कर फरार होने में सफल रहा। मामले को लेकर बताया गया है कि
पहले मामले मे पिपरौन
बीपी नंबर 284/17 के निकट
200 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में किया गया। दूसरा मामला – मधवापुर बीपी नंबर 295/02 के निकट 10 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में किया गया। दोनों ही मामले मे गिरफ्तारी किसी का भी नहीं किया जा सका। कार्रवाई में जब्त की गई वस्तुओं मे नेपाल निर्मित देशी शराब (सोफी)300 एम एल का 1560 बोतल ।
नेपाल निर्मित विदेशी शराब मेकडवल नंम्बर 01,375 एम एल का 24 बोतल, रोआयल ब्लू, 180 एम एल का 23 बोतल। ए सी ब्लैक 375 एम एल का 10 बोतल , एक बाइक (हीरो स्प्लेंडर) B R 30 A J 1237 को जब्त किया गया।
जब्त किए गए शराब एवं बरामद बाइक को कानूनी प्रक्रिया के तहत संबंधित पुलिस स्टेशन हरलाखी एवं थाना मधवापुर को सौंप दिया गया है। एस एस बी सीमा सुरक्षा को मजबूत करने और अवैध तस्करी को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।
गोविंद सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, जयनगर ने बताया है कि सशस्त्र सीमा सीमा बल (एस एस बी) द्वारा यह अभियान तस्करी गतिविधियों पर लगाम लगाने और राष्ट्रीय सुरक्षा को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। जो आगे भी जारी रहेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें