रिपोर्ट- पुरुषोत्तम कुमार!
जमुई चर्चित खुशबू पांडेय का जमुई में पिस्टल के साथ वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस
-जमुई जिले में अपने विवादित व भड़काऊ बयान से सुर्खियों में रहने वाली चर्चित मलयपुर की खुशबू पांडेय का पिस्टल के साथ एक वीडियो बुधवार की शाम 5:00बजे सामने आया है, जो विभिन्न सोसल प्लैटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है।इस वायरल वीडियो पर लोग अलग- अलग प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।यह वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है की खुशबू पांडे पलंग पर बैठी हुई है और हाथ में पिस्टल लेकर उसे पलटकर देख रही है और तान भी रही है। या कहा जाए की पिस्टल की सफाई की जा रही है। पिस्टल ओरिजिनल है या डुप्लीकेट इसकी तो फिलहाल जानकारी नहीं हो पाई है।। यह जांच का विषय है ।जांच के बाद ही पिस्टल के सत्यता की बातें सामने आएगी। बताया जाता है कि यह वीडियो खुशबू पांडे के आईडी पर ही अपलोड किया हुआ था जिसे निकालकर किसी ने वायरल कर दिया है।
हालांकि इस संबंध में एसपी मदन कुमार आनंद की माने तो पिस्टल के साथ खुशबु पांडेय के वायरल वीडियो की जानकारी उन्हें भी मिली है ।वह इसकी जांच कर रहे हैं ।इस वीडियो को कोर्ट में भी पेश किया जाएगा।
आपको बता दे की चार दिन पूर्व झाझा के बलियाडीह गांव में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर पथराव भी हुआ था। कई लोग जख्मी भी हुए थे ।दोनों तरफ से मुकदमा भीं दर्ज किया गया था। इस दौरान सुर्खियों में रहने वाली चर्चित खुशबू पांडे पर भड़काऊ बयान देने, आपत्तिजनक नारा लगाने और बिना पुलिस को सूचना दिए धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करवाने का आरोप लगा था।इसी मामले में पुलिस ने दो दिन पूर्व खुशबू पांडेय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था ।