बेतिया- साहिल हत्याकांड मामले ने पकड़ा तूल, पुलिस से निराश परिजन और ग्रामीण पहुँचे डीएम के पास!

SHARE:


रिपोर्ट -मनोज कुमार!

बेतिया से खबर है जहां साहिल हत्या का मामला तुल पकड़ लिया है परिजनों ने डीएम दिनेश कुमार राय से आज साहिल के माता-पिता ने मुलाकात की, जब पुलिस प्रशासन की कार्रवाई उन्हें न्याय नहीं दिला सकी, तो हाथ में अपने बेटे की तस्वीर लेकर माता-पिता डीएम दिनेश कुमार राय से मिलने पहुंचे, बगहा के चौतरवा थाना अंतर्गत एक निजी स्कूल आरसी इंटरनेशनल स्कूल में साहिल रहकर पढ़ाई करता था, 9 जनवरी की शाम स्कूल से साहिल के घर पर फोन जाता है, जिसमें स्कूल प्रशासन के द्वारा कहा जाता है कि आपका बेटा साहिल फुटबॉल खेलते हुए घायल हो गया है, उसे बगहा के अनुमंडल अस्पताल में हम लोग ले जा रहे हैं, आप लोग भी वहां पर पहुंच जाइए, इसके बाद घर के सभी काम छोड़कर साहिल के माता-पिता अस्पताल पहुंचते हैं, तो देखते हैं कि उनके बेटे का शव अस्पताल के गेट के पास रखा हुआ है, स्कूल के आत्मा यादव और साहब यादव वहां पर खड़े थे, जिन्होंने साहिल के माता-पिता को देखकर भागने लगे, लेकिन बगहा पुलिस ने आत्मा यादव को पकड़ लिया, साहिल के माता-पिता ने जब अस्पताल के डॉक्टर अपने बेटे के इलाज के लिए कहा तो डॉक्टर ने कहा कि आपके बेटे की मौत काफी देर पहले ही हो चुकी है, इसके बाद साहिल के माता-पिता को उसका शव सौंप दिया जाता है, जब सब को साहिल के माता-पिता देखते हैं तो पाते हैं कि शव पर गंभीर चोट के निशान है, शरीर पर कई जगहों पर गहरे जख्म है, शरीर की कई हड्डियां कई हिस्सों में टूटी हुई है, शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी जिक्र किया गया है कि किसी हथियार से ही साहिल के ऊपर कई बार किए गए हैं, शरीर की कई हड्डी टूटी हुई है, साहिल को बेरहमी से मारा गया है, जिससे उसकी मौत हुई है, साहिल के माता-पिता थाने से लेकर डीआईजी तक अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए चक्कर लगा चुके हैं, लेकिन जब उन्हें कोई सहारा नहीं मिला तो आज वे पश्चिम चंपारण के जिले डीएम दिनेश कुमार राय से मिले, डीएम दिनेश कुमार राय ने कहा कि साहिल के माता-पिता और सहयोगियों के साथ आज वार्ता हुई है, पुलिस प्रशासन का इस मामले में ध्यान आकृष्ट कराया जाएगा, मामले की निष्पक्ष जांच होगी। Byte DM Byte माता – पिता
Byte विधायक विनय बिहारी एवं जनप्रतिनिधि समाज सेवी लोग

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें