रिपोर्ट- निभाष मोदी!
भागलपुर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर देर रात भगदड़ मच गई महाकुंभ जाने के लिए आतुर लोगो के बीच ट्रेन को लेकर अफरातफरी मची जिसके बाद लोगों ने एक दूसरे को कुचल दिया। स्टेशन पर मैनेजमेंट फेल हुआ इसपर सवाल भी खड़े हो रहे हैं विपक्ष सरकार पर हमलावर है। मामले में भागलपुर से कॉंग्रेस विधायक अजित शर्मा ने कहा की रेल मैनेजमेंट विफल है। महाकुंभ को लेकर रेल मैनेजमेंट सही नहीं है। जिनकी मौतें हुई है पीएम नरेंद्र मोदी को मृतक के परिवार से मिलना चाहिए मदद करनी चाहिए। रेलवे स्टेशन पर पुख्ता इन्तज़ाम नहीं है। घटना की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। सरकार मौत आंकड़ा छुपाती है जो गलत है। बिहार के भी 9 लोग मरे हैं, उनके परिवार को कौन देखेगा।
Byte- अजित शर्मा, भागलपुर विधायक




