खगड़िया में 35 केंद्रों पर होगी वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, की गई जॉइंट ब्रीफिंग!

SHARE:


रिपोर्ट- विक्रम उपाध्याय/खगड़िया!

  • स्लग-आगामी बिहार वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक), परीक्षा 2025 के लिए हुई ज्वाइंट ब्रीफिंग -* आज दिनांक 16.02.2025 को समाहरणालय सभागार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा 2025 का आयोजन जिला में सफल तरीके से करने के लिए उप विकास आयुक्त खगड़िया की अध्यक्षता में बैठक की गई। विदित हो कि इस परीक्षा का आयोजन खगड़िया जिला में दिनांक 17.02.2025 से 25.02.2025 तक दो पाली में आयोजित किया जाना है। खगड़िया जिले में कुल 35 परीक्षा केन्द्रों पर वार्षिक माध्यमिक (सैद्धान्तिक) परीक्षा होगी। सभी केंद्राधीक्षकों को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दिये गये नियमों को बताया गया एवं हिदायत दी गयी है कि परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थी को प्रवेश के समय सघन फ्रिश्किंग जाँच, केंद्राधिक्षक को परीक्षा केंद्र पर दीवार घड़ी की सुविधा दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। परीक्षा दो पाली में आयोजित की गयी है। जिसमें प्रथम पाली परीक्षा पूर्वाह्न 9ः00 बजे तक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को प्रवेश के समय सघन फ्रिश्किंग जाँच पूर्ण करा लेना है एवं दूसरी पाली अपराह्न 1ः30 बजे तक प्रवेश के समय तक सघन फ्रिश्किंग जाँच पूर्ण करा लेना है। समय पूर्ण होने के बाद प्रवेश नहीं दिया जायेगा। परीक्षा कक्ष में कोई भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक मोबाइल फोन लेकर नहीं जायेंगें, प्रत्येक परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष में किसी प्रकार इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा- मोबाईल फोन, ब्लू-टूथ, पेजर, इलेक्ट्रॉनिक वॉच, स्मार्ट वॉच एवं मैगनेटिक वॉच आदि परीक्षा हॉल में ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में जूता-मोजा पहनकर आना पूर्णतः प्रतिबंधित है, अन्यथा परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर सघन फ्रिश्किंग जाँच की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जायेगी और इसके लिए केन्द्र पर प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल का उपयोग किया जायेगा। परीक्षा केन्द्रों में उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा, जिनके प्रवेश पत्र एवं एक फोटोयुक्त पहचान पत्र हो।

किसी भी स्थिति में परीक्षार्थियों के अतिरिक्त कोई भी अनाधिकृत व्यक्ति परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेंगें।

परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार के अतिरिक्त अन्य द्वारों यथा- पार्श्व गेट अथवा केन्द्र के पिछले भाग में अवस्थित गेट को प्रातः 08ः00 बजे से परीक्षा समाप्ति तक अनिवार्य रूप से बंद रखा जायेगा एवं उक्त गेटों से किसी का भी आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

अनुमंडल पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में ट्रेफिक व्यवस्था को दुरूस्त रखने हेतु पुलिस पदाधिकारी खगड़िया को स्थल भ्रमण करने का ट्रेफिक प्लान व उसका अनुपालन सुनिश्चिति करने का निदेश दिया।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, खगड़िया, जिला भू.अर्जन पदाधिकारी, जिला आपदा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक खगड़िया, सहायक जिला कोषागार पदाधिकारी, जिलास्तरीय पदाधिकारीगण एवं पुलिस पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें