रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!
मधुबनी जिले से लगने वाली भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), जयनगर द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सीमावर्ती क्षेत्र के गांवो के किसानों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा, समस्तीपुर में आयोजित तीन दिवसीय किसान मेला – 2025 का भ्रमण करवाया गया।
इस कार्यक्रम में कुल 28 किसानों ने भाग लिया, जिन्हें उन्नत फसल प्रजातियों, आधुनिक कृषि उपकरणों, उन्नत किस्म के बीजों, फल-फूल की खेती के तरीके और कृषि म्यूजियम में रखे नवीनतम उपकरणों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस पहल का मुख्य उद्देश्य किसानों को नवीनतम कृषि तकनीकों से अवगत कराना और उनकी उत्पादन क्षमता को बढ़ाना था।
इस अवसर पर गोविन्द सिंह भंडारी, कमांडेंट, 48 वीं वाहिनी एसएसबी ने कहा कि एसएसबी द्वारा किए जा रहे ऐसे प्रयास सीमावर्ती किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होंगे। यह पहल कृषि क्षेत्र में नवीनतम शोध और तकनीकों से किसानों को जोड़ने एवं उनकी आय वृद्धि में सहायक साबित होगी।




