रिपोर्ट- मनोज कुमार!
बेतिया से खबर है जहां ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल फोन उनके धारकों को सौंपा दिया गया है इसके साथ ही 10 बाइक को भी उनके मालिकों को सौंपा गया है बेतिया SP डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके साथ ही बहुत जल्द बेतिया पुलिस की एक वेबसाइट लांच की जाएगी, जिसके नागरिक सेवा में Lost and Found का कॉलम रहेगा, इसके माध्यम से जिनका भी मोबाइल चोरी होता है, संबंधित जानकारी इस वेबसाइट में दर्ज कर सकते हैं, इसके बाद प्रतिनियुक्त पदाधिकारी इसी जांच करेंगे बता दें कि गुम मोबाइल पाकर मोबाइल धारक और चोरी हुई मोटरसाइकिल पाकर मोटरसाइकिल मालिकों के चेहरे खिल उठे उन्होंने पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन का कार्य बहुत ही अच्छा रहा हम तहे दिल से पुलिस प्रशासन को धन्यवाद कर रहे हैं
बाइटमोबाइल धारक, बाइक मालिक बाइटडॉ. शौर्य सुमन, SP बेतिया