अंतिम संस्कार में भी राम का नाम लेना बंद करा देगी कांग्रेस – नित्यानंद राय!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

बिहार/मुजफ्फरपुर

अंतिम संस्कार में राम का नाम लेना बंद करा देंगेः नित्यानंद राय का कांग्रेस पर निशाना, बोले- अनुच्छेद 370 हटने के बाद बाबा साहेब की आत्मा खुश होगी , हम अपने बच्चों के जन्म में भी ये गीत नहीं गा पाएंगे… बेटा हुआ तो राम अइलन हमार अंगनवा हो राम, बेटी आई तो सीता अइलीं हमार अंगनवा हो राम… अंतिम संस्कार में राम नाम सत्य है बोलना भी रुकवा देगा ये लोग। मंदिर में जाना रुकवा देगा, हल्दी की गीत को रुकवा देगा। ऐसे लोगों को सत्ता चाहिए और ये ऐसे ही लोग हैं, जिनकी वजह से देश का बंटवारा हुआ है। ये बातें कहते हुए केंद्रीय राज्य गृह मंत्री नित्यानंद राय ने कांग्रेस पर निशाना साधा। दरअसल, नित्यानंद राय गुरुवार को मुजफ्फरपुर जिले के बैरिया स्थित महेश भगत बनवारी लाल कालेज के परिसर में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ‘संविधान गौरव यात्रा’ को संबोधित किया। केंद्रीय राज्य गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के तुष्टिकरण की नीति के कारण भारत की पाकिस्तान से एक दिन बाद आजादी हुआ। कांग्रेसी के तुष्टिकरण नीति का अक्सर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर विरोध करते थे। कश्मीर में अनुच्छेद 370 लागू न हो, इसके लिए भीमराव अंबेडकर बार-बार प्रयास करते रहे। आज अनुच्छेद 370 को कश्मीर से जब नरेंद्र मोदी की सरकार ने हटा दिया तो अंबेडकर की आत्म को शांति मिली है। संविधान के मूल्यों और आदर्शों को अपनाने की अपील की
नित्यानंद राय ने संविधान के महत्व और इसके प्रावधानों को लेकर जागरूकता फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने संविधान के मूल्यों और आदर्शों को अपनाने के लिए लोगों से अपील भी की। उन्होंने कहा कि संविधान गौरव यात्रा का उद्देश्य देश के नागरिकों में संविधान के प्रति जागरूकता और सम्मान पैदा करना है। उन्होंने कहा कि बहुत दिनों से इस देश की गरीब जनता, वंचित और दलित एक सपना देख रहे थे कि एक हमारा भी मसीहा आएगा, जो हमारे घरों पर बुरी नजर डाले वालों को सबक सिखाएगा। पीएम मोदी ऐसे लोगों के लिए मसीहा के रूप में आए हैं, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दलितों और गरीबों का हमेशा कल्याण चाहते हैं। नित्यानंद राय बोले- 2025 में भी विपक्ष की बुरी हार होगी

केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष को हार का सामना करना पड़ा। उनके पास कोई उपाय नहीं है। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद सभी दलित भाइयों को बताना चाहता हूं कि किस प्रकार से कांग्रेस के बाद अब राजद और अन्य विपक्षी पार्टियां बाबा साहब को अपमानित कर रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब को अपमानित करने वाले कांग्रेस का साथ देने वाले लालू यादव की पार्टी राजद और कम्युनिस्ट पार्टी का सत्यानाश हो जाएगा। बाबा साहब के अपमान का बदला इस देश का गरीब और वंचित लेगा। आज हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि बाबा साहब को दो बार हरा कर संसद में जाने से किसने रोका ? समर्थकों ने लगाया नारा- बिहार का सीएम कैसा हो, नित्यानंद राय जैसा हो

मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद नित्यानंद राय के समर्थकों ने उनके समर्थन में नारा लगाया। समर्थकों ने कहा कि बिहार का मुख्यमंत्री कैसा हो, नित्यानंद राय जैसा होगा। इस दौरान नित्यानंद राय अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार करते रहे।

Join us on:

Leave a Comment