अनंत सिंह पर गोलीबारी मामला, दोनों पक्ष के अलग अलग दावे -इनसाइड स्टोरी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

:- रवि शंकर अमित!

:- अनंत सिंह पर हुई गोलीबारी के मामले में नया अपडेट सामने आया है ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने घटनास्थल का निरीक्षण किया इससे पूर्व ASP राकेश कुमार के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर कैंप कर रही है, ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि पंचमहला थाने के हमजा गांव में सोनू मोनू के द्वारा एक व्यक्ति के घर में जबरन ताला लगा दिया गया था पीड़ित इसी बात की शिकायत को लेकर पूर्व विधायक अनंत सिंह के पास पहुंचा जिसके बाद दावा है कि अनंत सिंह के कुछ लोग सोनू मोनू के घर पर गए और उन्होंने ताला खोलने को कहा जिस पर अनंत सिंह की तरफ से दावा किया गया है कि सोनू मोनू पुराना अपराधी है उसने क्षेत्र में भारी अशांति फैला रखी है, वो अवैध खनन करता है और गरीबों को परेशान कर अवैध वसूली करता है,पूर्व विधायक ने कहा की ज़ब उनके आदमी सोनू मोनू से गरीब के घर का ताला खोलने के लिये बोलने गये तो दोनों भाइयों ने उधर से फायरिंग शुरू कर दी,जिसमें अनंत सिंह सिंह का एक व्यक्ति उदय यादव जख्मी हुआ है, जिसके बाद अनंत सिंह के लोगों ने भी फायरिंग की! प्राप्त सूचना के अनुसार जख़्मी उदय यादव ने पटना के पीरबहोर थाना में FIR भी दर्ज कराया है, जबकी सोनू मोनू के पिता एडवोकेट प्रमोद सिंह व माता वर्तमान मुखिया उर्मिला देवी ने राजनितिक रंजिश के कारण अनंत सिंह पर ही पहले फायरिंग का आरोप लगाया है, और बेटे सोनू मोनू व पत्नी उर्मिला देवी की हत्या के प्रयास का आरोप लगाया, मामले पर ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिक की दर्ज की जाएगी, वहीं पुलिस अपने तरफ से भी एक प्राथमिक की दर्ज करेगी क्योंकि ताला खुलवाने के दौरान पुलिस के साथ भी कुछ लोगों ने धक्का मुक्की की है, घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है घटनास्थल से तीन खोखे बरामद हुए हैं ग्रामीण एसपी के अनुसार कुल 15 राउंड फायरिंग हुई है!

Leave a Comment

और पढ़ें