रिपोर्ट विकास कुमार!
ससुराल से महिला का शव बरामद होने से इलाके मे फैली सनसनी। शव को कब्जे मे लेकर जाँच मे जुटी पुलिस।
खबर सहरसा से है जहां बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव वार्ड न0-01 महादलित टोला मे संदिग्ध अवस्था मे एक महिला की उसके ही ससुराल मे ही मौत हो गई।घटना की सूचना परिजन को मिलते ही मृतिका के ससुराल पहुँचे लेकिन उससे पहले ही ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो थे जिसके बाद परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दिया।मृतिका की पहचान 22 वर्षीय काजल देवी के रूप मे की गई है जो सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली थी।काजल की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व जिले के बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तीरी गांव वार्ड न0-01 के रहने वाले गुलशन सादा के साथ हिन्दू रीती रिवाज के तहत शादी हुई थी।काजल का शव ससुराल से बरामद होने के बाद इलाके मे सनसनी फैल गई।
इधर घटना की सुचना सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार को मिलते ही अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर घटना का जायजा लिया और शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर FSL टीम के साथ आगे की कार्यवाही मे जुट गए है।
BYTE__ आलोक कुमार, SDPO सहरसा सदर।